Karmbhumi – Munshi Premchand – Hindi [PDF]

PDF Preview:

Karmbhumi - Munshi Premchand - Book in hinidi PDF - Preview - indianpdf

PDF Title : Karmbhumi – Munshi Premchand
Total Page : 281 Pages
Author: Munshi Premchand
PDF Size : 1.56 MB
Language : Hindi
Source : jkrishnamurti.org
PDF Link : Available
,

Summary
Here on this page, we have provided the latest download link for Karmbhumi – Munshi Premchand – Hindi PDF. Please feel free to download it on your computer/mobile. For further reference, you can go to jkrishnamurti.org

Karmbhumi – Munshi Premchand – Hindi

अमरकान्त को जेल में रोज-रोज का समाचार किसी-न-किसी तरह मिल जाता था। जिस दिन मार-पीट और अग्निकांड की खबर मिली, उसके क्रोध का वारापार न रहा और जैसे आग बुझकर राख हो जाती है, थोड़ी देर के बाद क्रोध की जगह केवल नैराश्य रह गया।

लोगों के रोने-पीटने की दर्द-भरी हाय-हाय जैसे मूर्तिमान होकर उसके सामने सिर पीट रही थी। जलते हुए घरों की लपटें जैसे उसे झुलसा डालती थीं।

वह सारा भीषण दृश्य कल्पनातीत होकर सर्वनाश के समीप जा पहुंचा था और इसकी जिम्मेदारी किस पर थी-रुपये तो यों भी वसूल किए जाते पर इतना अत्याचार तो न होता, कुछ रिआयत तो की जाती।

सरकार इस विद्रोह के बाद किसी तरह भी नर्मी का बर्ताव न कर सकती थी, लेकिन रुपया न दे सकना तो किसी मनुष्य का दोष नहीं यह मंदी की बला कहां से आई, कौन जाने-यह तो ऐसा ही है कि आंधी में किसी का छ॒प्पर उड़ जाए और सरकार उसे दंड दे। यह शासन किसके हित के लिए है- इसका उद्देश्य क्या है-

इन विचारों से तंग आकर उसने नैराश्य में मुंह छिपाया। अत्याचार हो रहा है। होने दो। मैं क्या करूं- कर ही क्या सकता हूं मैं कौन हूं- मुझसे मतलब- कमजोरों के भाग्य में जब तक मार खाना लिखा है, मार खाएंगे।

मैं ही यहां क्या फूलों की सेज पर सोया हुआ हुं- अगर संसार के सारे प्राणी पशु हो जाएं, तो मैं क्या करूं- जो कुछ होगा, होगा। यह भी ईश्वर की लीला है वाह रे तेरी लीला अगर ऐसी ही लीलाआओं में तुम्हें आंन्द आता है, तो तुम दयामय क्यों बनते हो- जबर्दस्त का ठेंगा सिर पर, क्या यह भी ईश्वरीय नियम है-

Karmbhumi – Munshi Premchand – Hindi PDF


[yasr_visitor_votes size=”medium”]

If you find this PDF violating your rights, and you want to unpublish it, Please Contact-Us / DMCA.